एशिया कप 2023 में एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान, जय शाह ने जारी किया का पूरा कैलेंडर


नई दिल्ली, 5 जनवरी - एशियाई क्रिकेट कॉउन्सिल यानी एसीसी ने इस वर्ष एशिया में होने वाले क्रिकेट कैलेंडर का एलान कर दिया है। एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने 2023 और 2024 में होने वाले क्रिकेट इवेंट्स का एलान किया। जय शाह ने ट्वीट कर इस वर्ष और अगले वर्ष होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी। इसके साथ ही दर्शकों को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी देखने को मिलेगा। एसीसी के चेयरमैन जय शाह ने ट्वीट कर लिखा, ‘2023 और 2024 के लिए क्रिकेट कैलेंडर! यह इस खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के हमारे अद्वितीय प्रयासों और जुनून को दर्शाता है। शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार देशों के क्रिकेटरों के साथ, यह क्रिकेट के लिए एक अच्छा समय होने का वादा करता है!”