अमेरिका ने मिशिगन झील के हवाई क्षेत्र से अस्थायी उड़ान प्रतिबंध हटाया
ओटावा, 13 फरवरी - आसमान में संदिग्ध वस्तुओं और गुब्बारों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अमेरिकी सेना ने अमेरिका-कनाडा सीमा के पास ह्यूरोन झील के ऊपर उड़ने वाली एक वस्तु को मार गिराया है। अधिकारियों ने कहा कि इस महीने इस तरह का यह चौथा मामला है।
#अमेरिका
# मिशिगन झील
# हवाई क्षेत्र
#अस्थायी उड़ान प्रतिबंध