भारतीय मुक्केबाज़ निखत ज़रीन ने क्वार्टर फ़ाइनल जीता मैच
नई दिल्ली, 22 मार्च - महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में भारतीय मुक्केबाज़ निखत ज़रीन ने क्वार्टर फ़ाइनल मैच जीता। उन्होंने कहा, "काफी नज़दीकी मुकाबला था लेकिन मैं यह मैच जीती। अपने देश के लिए मेडल जीतकर बहुत खुश हूं। कल मेरा सेमिफाइनल मैच होगा। मेरा खेल देखने मेरे माता-पिता भी मौजूद थे।"
#भारतीय
# मुक्केबाज़
# निखत ज़रीन
# क्वार्टर फ़ाइनल
# मैच