राहुल गांधी ने चुनाव से पहले सारे मोदी चोर हैं का बयान दिया था - सुशील कुमार 

नई दिल्ली, 23 मार्च -  BJP सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि राहुल गांधी ने चुनाव से पहले सारे मोदी चोर हैं का बयान दिया था, इस बयान के बाद से मोदी सरनेम रखने वाले कई लोगों ने उनके खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया। सूरत जिला अदालत के साथ ही बाकी अदालतों में भी उन्हें ऐसे ही सज़ा सुनाई जानी चाहिए। 

#राहुल गांधी
# चुनाव
# मोदी
# बयान
# सुशील कुमार