एक जुलाई से देशभर के श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा करने आएंगे - मनोज सिन्हा
श्रीनगर, 3 जून - जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि एक जुलाई से देशभर के श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा करने आएंगे। इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। यह यात्रा 31 अगस्त को समाप्त होगी। मैं उम्मीद करता हूं कि देशभर के श्रद्धालु जो इस यात्रा के लिए आएंगे वो एक अच्छा अनुभव लेकर जाएंगे।