क्या होता है भारी पानी ?

प्यारे बच्चो! आपको पानी के बारे में तो जानकारी होगी क्योंकि आप प्रतिदिन इसका इस्तेमाल अपनी ज़रूरतों के लिए करते हो, परन्तु क्या आप जानते हैं कि पानी भारी भी होता है। आओ, फिर आज आपको इस जानकारी से भरपूर करता हूं। बच्चो, यदि पानी में कैल्शियम या मैग्नीशियम के नमक घुले हों तो यह साबुन के साथ मिला कर भी झाग नहीं बनाता और इसी को ही भारी पानी कहा जाता है और पानी का यह भारीपन दो किस्म का होता है अस्थायी भारीपन और स्थायी भारीपन। जब पानी में कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के बाइकार्बोनेट्स की मौजूदगी हो तो पानी का अस्थायी भारीपन कहा जाता है और यदि पानी में कैल्शियम तथा मैग्नीशियम के सल्फेट और क्लोराइड मौजूद हों तो इसको पानी का स्थायी भारीपन कहा जाता है। पानी का अस्थायी भारीपन पानी को उबाल कर दूर किया जा सकता है। जब पानी को उबालते हैं तो इसमें घुले हुए नमक के बाइकार्बोनेट हाइड्रोआक्साइड में बदल जाते हैं, जो अघुलनशील होते हैं, जिन्हें रवों के रूप में आसानी से अलग कर लिया जाता है और पानी का अस्थायी भारीपन दूर हो जाता है।  
दूसरी ओर पानी का स्थायी भारीपन दूर करने के लिए इसमें सोडियम कार्बोनेट डाला जाता है, जिससे अघुलनशील कार्बोनेट्स बनते हैं, जिन्हें छान कर पानी का अस्थायी भारीपन दूर कर लिया जाता है। प्यारे बच्चो, उम्मीद है कि यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि यह जानकारी आपकी पढ़ाई में भी सहायक होगी।  
-580, गली न. 10, कृष्णा नगर, खन्ना, ज़िला लुधियाना।
-मो. 99144-00151