PM मोदी ने भारत मंडपम में 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2025' प्रदर्शनी का किया उद्घाटन
नई दिल्ली, 25 सितंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में 'वर्ल्ड फूड इंडिया 2025' प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
इस दौरान केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग और रेलवे राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू मौजूद रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "वर्ल्ड फूड इंडिया एक नए कांटेक्ट, कनेक्ट और क्रिएटिविटी का आयोजन बन गया है। मुझे खुशी है कि इसमें सबसे अधिक फोकस न्यूट्रिशन पर है, ऑयल कंजप्शन कम करने पर है...मैं सभी को इस आयोजन की बधाई देता हूं। आज भारत के पास डायवर्सिटी, डिमांड और स्केल की तिहरी शक्ति है। भारत में हर अनाज की, हर फल और हर सब्जी की पैदावार होती है। इस डायवर्सिटी की वजह से भारत दुनिया में सबसे खास है...भारत आज जिस स्केल पर काम कर रहा है, वो अभूतपूर्व है, अप्रत्याशित है। बीते 10 सालों में भारत के 25 करोड़ लोगों ने गरीबी को हराया है।
आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है। इनमें से कई सारे स्टार्टअप फूड और एग्रीकल्चर क्षेत्र में काम कर रहे हैं। भारत में डायवर्सिटी, डिमांड और इनोवेशन सभ कुछ मौजूद हैं...मैं लाल किले से कही अपनी बात फिर दोहराऊंगा कि इनवेस्टमेंट का भारत में विस्तार करने का यही समय है, सही समय है।