मलेशिया के मंदे से खाद्य तेल नरम पड़े : बिनौला तेल उछला

नई दिल्ली, 30 जून (एजेंसी): गत सप्ताह मलेशिया में सीपीओ 10 डॉलर प्रति टन और घट जाने से घरेलू खाद्य तेलों में नरमी का रुख बना रहा। सरसों व इसका तेल 25/50 रुपए एवं तेल सोया 50 रुपए घट गये। वहीं बिनौला तेल, कच्चे माल की कमी से 100 रुपए उछल गया। अखाद्य तेलों में अरंडी तेल 100 रुपए टूट गया। तेल रहित व तेल सहित खल में नरमी का रुख बना रहा।आलोच्य सप्ताह मलेशिया में एशियाई देशों की मांग कमजोर पड़ जाने से खाद्य तेलों के बाजार दब गये। वहां सीपीओ 10 डॉलर घटकर  485 डॉलर प्रति टन रह गया। इसके प्रभाव से कांदला में 70 रुपए घटकर इसके भाव 3400 रुपए रह गये। सोयाबीन की फसल आने में अभी तीन महीने का समय बाकी है। अभी उसकी बिजाई एमपी में हो रही है, लेकिन बिक्री कमजोर होने एवं शिकागो सोया तेल वायदा नरम होने से कांदला में सोया तेल 50 रुपए घट गया। स्थानीय तेल बाजार में भी 50 रुपए घटाकर 8100 एवं डिगम 7800 रुपए बोलने लगे। इंदौर में भी सोया तेल 100 रुपए गिरकर 7500 रुपए के निम्नस्तर पर आ गया। सरसों भी तेल मिलों की मांग यूपी-हरियाणा-राजस्थान में घट जाने से उत्पादक मंडियों में 20/30 रुपए दबी रही। इसके प्रभाव से यहां भी 25 रुपए घटकर 42 प्रतिशत कंडीशन की सरसों 3900/3925 रुपए रह गयी। इसका तेल भी 7900 रुपए पर यहां 50 रुपए नीचे आ गया।