कास्टिक सोडा-सोडियम हाइड्रोसल्फाईट एवं मैंथा ऑयल में मंदा , पारा उछला

नई दिल्ली, 22 सितम्बर (एजेंसी): गत सप्ताह रसायन बाजार में रुपए की तंगी होने एवं कम्पनियों द्वारा भाव घटा दिये जाने से कास्टिक सोडा 25 रुपए प्रति 50 किलो एवं सोडियम हाइड्रोसल्फाईट 5 रुपए किलो नीचे आ गये। मैंथा ऑयल भी उक्त अवधि के अंतराल 20 रुपए किलो नीचे आ गया। बोल्ड माल में भी 40 रुपए किलो निकल गये। वहीं पारा नीचे वाले भाव पर औद्योगिक कम्पनियों की लिवाली चलने से 700 रुपए किलो छलांग लगा गया। आलोच्य सप्ताह बाजारों में रुपए की तंगी को देखकर बड़ी कम्पनियों ने कास्टिक सोडा की बिकवाली भुगतान के हिसाब से 25/35 रुपए प्रति 50 किलो घटाकर बिकवाली की, जिसके चलते यहां भी 25 रुपए घटकर कास्टिक सोडा पपड़ी 1700 रुपए रह गया। कुछ कारोबारियों ने भुगतान के हिसाब से 1660/1670 रुपए तक भी माल बेच दिया, क्योंकि  बाजारों में पुराना माल काफी मात्रा में पड़ा हुआ है। इसके अलावा सोडियम हाइड्रोसल्फाईट ग्राहकी के अभाव में 5 रुपए गिरकर कलाली 135 रुपए प्रति किलो रह गया। सेफोलाईट के भी 196 रुपए पर दो रुपए नीचे आ गये। उधर रिफाइनरी कम्पनियों में मासिक बिक्री में 10 प्रतिशत की कमी आ जाने से पैराफिन वैक्स की बिकवाली बढ़ गयी है, जिससे दो रुपए घटकर अलग-अलग कम्पनियों का पैराफिन वैक्स 75/77 रुपए प्रति किलो रह गया।