रूई का हाज़िर भाव 300-400 रुपये प्रति कैंडी उछला

नई दिल्ली, 13 अक्तूबर (एजैंसी): रूई के वायदे में आई जोरदार तेजी से शनिवार को देशभर में रूई के हाजिर भाव में 300-400 रुपये प्रति कैंडी (356 किलो) का उछाल आया है। रूई के दाम में उछाल आने से नरमे (कपास) का भाव भी तेज हो गया है। बाजार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को बेंचमार्क कॉटन (रूई) शंकर-6 (29 एमएम) में 46,500-4,6700 रुपये प्रति कैंडी पर कारोबार हुआ। पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले कीमतों में 300-400 रुपये प्रति कैंडी की बढ़त दर्ज की गई। उत्तर भारत के बाजारों में कॉटन जे-34 का भाव 4,630-4,650 रुपये प्रति मन (37.32 किलो) हो गया। वहीं, नरमे का बाजार भाव 5,200-5,800 रुपये प्रति च्ंिटल था। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को घरेलू वायदा बाजार में कॉटन में जबरदस्त तेजी आई, जोकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में आई तेजी से प्रेरित थी। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर शुक्रवार को नवंबर डिलीवरी कॉटन सौदा 5,00 रुपये यानी 2.24 फीसदी की बढ़त के साथ 22,850 रुपये प्रति गांठ (170 किलो) पर बंद हुआ, जबकि दिन के कारोबार में वायदा भाव 22,920 रुपये प्रति गांठ तक उछला। इससे कॉटन के अन्य सौदों में भी जोरदार तेजी दर्ज की गई। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार इंटरकांटिनेंटल एक्सचेंज (आईसीई) पर कॉटन का दिसंबर डिलवरी वायदा अनुबंध शुक्रवार को 2.02 फीसदी की बढ़त के साथ 78.36 सेंट प्रति पौंड पर बंद हुआ।