निकिल-जस्ता-एंटीमनी व कैडमियम में मंदा जारी : टिन इंगट उछला

नई दिल्ली, 24 नवम्बर (एजेंसी): लंदन मैटल एक्सचेंज में लगातार दूसरे सप्ताह भी सटोरियों की बिकवाली बनी रही, जिसके चलते यहां निकिल 35 रुपए, जस्ता नौ रुपए एवं कैडमियम 13 रुपए किलो टूट गयी। वहीं टिन इंगट हाजिर माल की कमी होने एवं औद्योगिक कम्पनियों की लिवाली से 15 रुपए किलो उछल गया। अन्य अलौह धातुओं में मिलाजुला रुख रहा। अलोच्य सप्ताह लंदन मैटल एक्सचेंज में बड़े सटोरियों की बिकवाली का प्रेशर बढ़ गया जिसके चलते निकिल 14974 डॉलर से गिरकर 14308 डॉलर के निम्नस्तर पर आ गयी, जिसके चलते यहां भी 35 रुपए लुढ़ककर रसियन निकिल प्लेट के भाव 1200/1210 रुपए प्रति किलो रह गये। इंको के भाव भी 10/15 रुपए नीचे आ गये। गौरतलब है कि पिछले 20 दिनों के अंतराल इसमें 2000 डॉलर प्रति टन की गिरावट एलएमई में आ चुकी है तथा बिकवाली के प्रेशर को देखकर 500/700 डॉलर का और मंदा लग रहा है, जिससे यहां भी रसियन प्लेट 10/15 रुपए और घट सकती है। इसके अलावा जस्ता भी बड़ी कम्पनियों द्वारा घटाकर बिकवाली किये जाने से यहां नौ रुपए लुढ़ककर जस्ता पटड़ा 209 रुपए प्रति किलो रह गया।  ढीमा के भाव भी 185 रुपए पर तीन रुपए किलो नीचे आ गये।