सीपीओ, सोया रिफाइंड और तेज : सरसों तेल भी उछला

नई दिल्ली, 17 नवम्बर (एजैंसी): डॉलर की तुलना में रुपया कमजोर पड़ने से मलेशिया व शिकागो तेल वायदा सप्ताहांत में सुस्त पड़ने के बावजूद कांदला सहित घरेलू मंडियों में हाजिर तेल बाजार तेजी लिये बंद हुए। मलेशिया में सीपीओ 50 रुपए एवं तेल सोया रिफाइंड 100 रुपए प्रति क्विंटल तेज हो गए। इधर सरसों भी कच्चे माल की आवक मंडियों में घट जाने एवं पिराई पड़ता महंगा हो जाने से तेल सरसों रुपए उछल गया। सरसों के भाव भी 50 रुपए तेज बोले गए। वहीं तेल बिनौला 50 रुपए दब गया, क्योंकि सीड का दबाव मिलों में बढ़ गया। आलोच्य सप्ताह 71.21 रुपए से बढ़कर डॉलर 71.76 रुपए का हो गया। जिससे मलेशिया में सीपीओ ऊपर में 635 डॉलर से घटकर 620 डॉलर प्रति टन रह जाने के बावजूद कांदला में सीपीओ 4550 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। वहां सोया रिफाइंड भी 100 रुपए बढ़कर 7750 रुपए एवं इंदौर में 7900 रुपए प्रति क्विंटल हो गया।