बिनौला-चावल एवं सरसों तेल तेज़ : सीपीओ-सोया नरम

नई दिल्ली, 7 जुलाई (एजेंसी): गत सप्ताह कच्चे माल की कमी तेल मिलों में होने एवं चालानी मांग निकलने से बिनौला तेल में 100 रुपए की तेजी आ गयी। चावल तेल भी हरियाणा, पंजाब के प्लांटों में हाजिर माल की कमी हो जाने एवं यूपी की लिवाली से 70/80 रुपए बढ़ गया। सरसों व इसके तेल में भी मजबूती का रुख रहा। जबकि शिकागो एवं केएलसीई वायदा दोनोें ही नरम होने से सोया एवं सीपीओ हाजिर में दबे रहे, जबकि सोयाबीन सीड एमपी, महाराष्ट्र में मजबूत बोला गया।आलोच्य  सप्ताह सरसों की आवक हरियाणा, राजस्थान, एमपी एवं यूपी की मंडियों में थोड़ी घट जाने एवं तेल मिलों की लिवाली से 20/30 रुपए कच्ची मंडियाें में तेज रही। निवाई, टोंक, कोटा, अलवर, भरतपुर में 42 प्रतिशत कंडीशन की सरसों 20/30 रुपए बढ़कर जयपुर लाइन के प्लांटों में 4080/4090 रुपए प्रति क्विंटल बिक गयी। अलवर, भरतपुर लाइन में प्लांट पहुंच में 4015/4020 रुपए तक टैक्सपेड में व्यापार सुना गया। मंडियों में भी जो सरसों 3900/3910 रुपए बिकी थी, उसके भाव 3925/3930 रुपए बोलने लगे। लॉरेंसरोड पर भी नीचे में 3920 रुपए बिकने के बाद 3950 रुपए का व्यापार हुआ। तेल सरसों भी  यहां 7900 रुपए पर 20 रुपए सुर्ख रहा। उधर बिनौला तेल, प्लांटों में कच्चे माल की आपूर्ति घट जाने एवं डिब्बा तेज हो जाने से एक्स प्लांट में 75/80 रुपए बढ़ गया।