बेवज़ह वाहनों के कागजातों की चेकिंग नहीं कर सकेगी ट्रैफिक पुलिस

चंडीगढ़, 17 जुलाई - (विक्रमजीत सिंह मान) - राज्य में बढ़ रहे सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है जिसको बचाया जा सकता है। इसी को देखते हुए ट्रैफिक एडीजीपी एसएस चौहान की तरफ से जारी आदेशों के मुताबिक ट्रैफिक पुलिस को यह आदेश दिए गए हैं कि सिर्फ गलती करने पर ही वाहनों के कागजातों की चैकिंग की जायेगी। आम लोगों को हो रही परेशानी के मद्देनज़र यह निर्देश दिए गए हैं कि वह ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान दें जिससे घटित हो रहे सड़क हादसों पर लगाम लग सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस एसएसपी के निर्देशों के बाद या गलती करने पर ही किसी वाहन के कागजात चेक किये जा सकेंगे।