हाई अलर्ट के बावजूद माधोपुर पुलिस नाके की सुरक्षा राम भरोसे

माधोपुर, 29 सितम्बर (नरेश मैहरा) : सुरक्षा एजैंसियों द्वारा मिली जानकारी के बाद बेशक ज़िला पठानकोट में  सुरक्षा प्रबंधाें को लेकर पुलिस द्वारा पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए जा रहे हैं। पुलिस द्वारा ज़िला पठानकोट में 40 से 45 चैकिंग नाके लगाकर हर आने-जाने वाले वाहनों और लोगों की छानबीन कर पूछताछ की जा रही है परंतु जम्मू-कश्मीर से पंजाब में आने-जाने वाले वाहनों की पुलिस द्वारा किसी भी प्रकार की कोई जांच नहीं की जा रही। बेशक हाई अलर्ट के चलते 24 घंटे माधोपुर पुलिस नाके पर आने जाने वाले वाहनों की चैकिंग के लिए पुलिस कर्मचारी तैनात किए हैं परंतु यह कर्मचारी जांच तभी ही करते हैं जब कोई पुलिस का उच्चाधिकारी नाके के प्रबंधाें का जायज़ा लेने के लिए आता है या फिर मीडिया को देखकर जांच के नाम पर खाना-पूर्ति की जाती है। ‘अजीत समाचार’ के प्रतिनिधि द्वारा एक घंटा नाके के पास बैठकर कवरेज के दौरान देखा गया कि पुलिस कर्मचारी नाके पर खड़े होकर ड्यूटी देने की बजाय एक साइड पर होकर कुर्सियों पर बैठे आराम फरमा रहे थे। किसी  भी पुलिस कर्मचारी द्वारा पंजाब में आने-जाने वाले वाहन की जांच नहीं की गई। मौके पर एक पुलिस कर्मी ने बताया कि जब उच्चधिकारियों के चैकिंग के लिए निर्देश आते हैं तभी नाके पर वाहनों की चैकिंग की जाती है। उल्लेखनीय है कि हाई अलर्ट के चलते माधोपुर पुलिस नाका बेहद महत्वपूर्ण नाका माना जाता है, क्योंकि यह जम्मू-कश्मीर से पंजाब में दाखिल होने का एक मुख्य रास्ता है।