निकिल प्लेट-कॉपर नरम
नई दिल्ली, 2 अक्तूबर (एजेंसी) औद्योगिक मांग कमजोर होने से अलौह धातु बाजार में निकिल 10 रुपए टूटकर रसियन प्लेट 1315/1325 रुपए तथा इंको के भाव 1630/1635 रुपए प्रति किलो रह गये। उठाव न होने से कॉपर 4 रुपए घटकर आरमेचर 401 रुपए तथा पट 396 रुपए प्रति किलो रह गये। मांग के अभाव में कैडमियम रॉड 2 रुपए मुलायम होकर 233 रुपए पर आ गयी। जबकि बिकवाली कमजोर होने से जस्ता 3 रुपए की बढ़त लेकर पटड़ा 210 रुपए तथा ढीमा एक रुपया बढ़कर 186 रुपए प्रति किलो हो गया। अन्य अलौह धातुओं में कारोबार कमजोर रहा।
#कॉपर