कॉपर व टिन में तेज़ी

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (एजेंसी): एलएमई में आज भी 47 डॉलर बढ़कर 5897 डॉलर प्रति टन कॉपर के भाव हो गये जिसके चलते यहां भी बिक्री कम के बावजूद दो रुपए बढ़कर आरमेचर 424 एवं पट 419 रुपए प्रति किलो हो गये। इसके अलावा टिन भी आयात पड़ता महंगा होने एवं हाजिर माल की कमी से 5 रुपए और बढ़कर 1420 रुपए पर जा पहुंचा। गत दो दिनों के अंतराल इसमें 15 रुपए किलो की तेजी आ गयी है। एलएमई में 16875 डॉलर प्रति टन भाव हो गये हैं। वर्तमान करेंसी को देखकर आयात काफी महंगा पड़ रहा है, जिससे इसमें और तेजी का अंदेशा बन गया है। जस्ता ढीमा भी शॉर्टेज में दो रुपए बढ़कर 183 रुपए बिक गया, जबकि पटड़ा, ग्राहकी के अभाव में एक रुपया मुलायम हो गया।