सफलता पाने के लिए आशावादी सोच रखें

प्रत्येक व्यक्ति के लिए सफल होना बहुत ज़रूरी है। किसी काम में असली सफलता तब मिलती है जब हमारी सोच आशावादी होगी और हमारे भीतर आत्मविश्वास होगा। यह आत्म-विश्वास हमारे भीतर कभी कम तो कभी बहुत अधिक होता है। सबसे पहले हमारी बातों में आशावाद वाली सोच होनी चाहिए। चाहे कोई भी इंटरव्यू हो या कोई काम हो। यह सोच कर नहीं करना चाहिए कि यह हमसे नहीं होगा, बल्कि अपने विचारों को सकारात्मक कर बस उसी काम में जुट जाना चाहिए। चाहे आपको उसमें सफलता मिले या न मिले। स्वयं को कभी भी कमज़ोर नहीं समझना चाहिए। हमेशा यही सोचना चाहिए कि हम अपने आप में पूर्ण हैं, जो भी काम कर रहे हैं वह भी सही है। स्वयं को प्रत्येक काम के लिए और हर स्थिति के लिए तैयार रखना चाहिए। कभी भी निराशावादी सोच को नहीं अपनाना चाहिए। हमेशा आशावादी रास्ते को अपनाना चाहिए। अच्छे सपनों को देखना चाहिए। आशावादी सोच के साथ और पूर्ण आत्म-विश्वास के साथ सपनों को पूरा करने की कोशिश करनी चाहिए। आपकी छोटी-सी-छोटी सफलता आपको ऊंचाईयों तक लेकर जा सकती है। किसी से भी कोई उम्मीद नहीं रखनी चाहिए। जब भी कोई काम करने की ठान लेते हैं तो उस काम को पूरा करके ही छोड़ना चाहिए और अपने विचारों को उसी अनुसार ढाल लेना चाहिए कभी भी हार नहीं माननी चाहिए। अगर एक काम में सफलता नहीं मिलती है तो बार-बार सफलता पाने के लिए प्रयास ज़रूर करना चाहिए। जिस काम से हमें सफलता नहीं मिलती, उस काम को छोड़ने की बजाये उन कारणों का पता लगाना चाहिए जिससे हमारे रास्ते में रुकावट आ रही हो। स्वयं को दूसरे व्यक्तियों के साथ कभी भी नहीं जोड़ना चाहिए। कई बार हम बहुत सारे काम करना चाहते हैं लेकिन कुछ कारणों के चलते  वह नहीं कर पाते, तो हमें उस काम के प्रति अपनी सोच को निराशावादी नहीं बनाना चाहिए। 

-कंचन कुमारी लांबा