शिक्षा विभाग पंजाब के अस्थाई विभाग को वेतन मिलने का रास्ता साफ

रामपुराफूल, 6 अप्रैल (अ.स.) : पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग में अस्थायी पदों पर काम करते स्टाफ को वेतन मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पदों की स्वीकृति के लिए शिक्षा विभाग ने पंजाब सरकार को पत्र भी लिखा है। डायरैक्टर शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा जारी आदेशों अनुसार अस्थाई पदों पर काम कर रहे स्टाफ एस.एस.ए., रमसा, आदर्श व माडल स्कूलों से विभाग अधीन लिए गए स्टाफ व दर्जा 4 के पदों को वर्ष 2020-21 दौरान जारी रखने की स्वीकृति के लिए पंजाब सरकार को लिखा गया है। स्वीकृति आने में कुछ समय लगने की संभावना है, इसलिए राज्य के समूह शिक्षा अधिकारी पंजाब वित्तीय नियमावली तहत कार्रवाई कर अस्थाई पदों पर काम कर रहे स्टाफ का वेतन कलेम करने के लिए कार्रवाई करें।