लंदन से अमीर पाकिस्तानियों को लाया विशेष जहाज़

अमृतसर, 16 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाईन की एक विशेष उड़ान लंदन से लगभग 150 पाकिस्तानी सरमायेदारों एवं वी.आई.पी. लेकर इस्लामाबाद पहुंची है, जबकि 400 आम लोग अभी भी ब्रिटेन में फंसे हुए हैं और उनके पास पाक लौटने का कोई साधन नहीं है। इस मामले में विशेष बात यह है कि उक्त विशेष उड़ान में सामाजिक दूरियों का पालन करने हेतु सीटें खाली छोड़ी गई हैं। इस बारे जारी एक रिपोर्ट के अनुसार एक पाकिस्तानी मंत्री का परिवार और लगभग 150 वी.आई.पी. शीघ्र से शीघ्र लंदन छोड़ना चाहते थे। इसलिए लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे से इस्लामाबाद आने हेतु एक उड़ान का प्रबन्ध किया गया। बताया जा रहा है कि केवल लंदन से आने वाले यात्रियों को ही इस्लामाबाद लाया गया है, जबकि ब्रिटेन में फंसे शेष आम पाकिस्तानियों को वापिस लाने की कोशिशें नहीं की जा रही हैं।पाकिस्तानी अधिकारियों ने भी इस बात की पुष्टि की है कि पी.आई.ए. को फंसे लोगों की सूची दी गई थी और इसमें केवल वह नाम शामिल किए गए थे जिनकी सिफारिश पाकिस्तान के विदेश कार्यालय या पी.आई.ए. के मुख्य कार्यालय ने की थी। इस मामले को लेकर पाक सरकार को आलोचना का सामना करना पड़ रहा है जब वहां फंसे नागरिकों को वापिस लाया जा सकता था तो खाली जहाज वापिस क्यों लाए गए।