किसान आंदोलन के दौरान झूठे पर्चे दर्ज करने के खिलाफ सिख संगठन द्वारा रोष प्रदर्शन
अमृतसर, 22 फरवरी - (राजेश शर्मा) - किसान आंदोलन के दौरान झूठे पर्चे दर्ज करने के खिलाफ सिख यूथ पॉवर ऑफ पंजाब द्वारा आज भंडारी पुल में केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर जत्थेबंदियों के नेताओं ने कहा कि केंद्र सरकार सिखों के खिलाफ एक सोची-समझी साजिश के तहत झूठे पर्चे दर्ज करके किसान आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश कर रही है परन्तु सिख सरकार की इस कोशिश को कभी भी कामयाब नहीं होने देंगे।
#किसान आंदोलन
# झूठे पर्चे
# सिख संगठन
# प्रदर्शन