सर्दियों में होंठों की सुंदरता रखें कायम

सर्दियां आ चुकी हैं। ऐसे में होंठों के फटने की शिकायत एक आम बात है लेकिन हम चाहकर भी उनकी देखभाल नहीं कर पाते और नाजुक कोमल होंठों के साथ खिलवाड़ होता है।
तो क्यों न घरेलू आसान तरीके अपनाकर सर्दियों में अपने नाजुक होंठों को नम, मुलायम कोमल एवं गुलाबी बनाए रखें 
दूध की मलाई में चुटकी भर हल्दी मिलाकर होंठों पर मला जाए तो होंठ नहीं फटेंगे।
शुष्क वायु में होंठ फटने पर रात्रि में सोते समय शुद्ध सरसों का तेल या गुनगुने घी को नाभि में लगाएं।
शुष्क वायु में होंठों पर पपड़ी जमने पर रात में सोने से पूर्व बादाम रोगन लगाएं। होंठ मुलायम होंगे व दोबारा पपड़ी नहीं जमेगी।
प्रात: स्नान से पहले मूंगफली का तेल हथेली पर रगड़ कर होंठ पर मालिश करें। होंठ फटेंगे नहीं और न ही पपड़ी जमेगी।
देसी घी में नमक मिला कर होंठ व नाभि पर लगाने से आराम मिलता है।
ग्लिसरीन, दूध, मक्खन, गुलाब जल, किसी भी फल सब्जी का रस, तेलीय क्रीम लगाकर भी होंठों बचाव कर सकते हैं। (उर्वशी)