सर्दियों में पैरों की उंगलियां ठंडी क्यों रहती हैं ?

कुछ  लोगों को एक बिमारी होती है जिसको रेनॉड्स सिंड्रोम कहते हैं। जिनको यह बीमारी होती है उनके उँगलियों में खून का सर्कुलेशन ठीक नहीं होता है और उनकी उँगलियाँ ठंडी पड़ जाती हैं। शरीर का मुख्या तापमान जैसा की आपको शायद मालूम हो हमारे शरीर का मुख्या तापमान 98.4 डिग्री के लगभग होता है। जब हमको ठंड लगती है तो यह तापमान कम होने लगता है।शरीर का आतंरिक तामपान बढ़ाने के लिए हाइपोथैलमस एक निर्देश आपकी मांसपेशियों को देता है की आप कांपने लगें और इससे तापमान बढ़े आपके शरीर का। आपके दिमाग का तंत्रिका तंत्र  का सबसे पहला ख्याल आपकी शरीर के आंतरिक अंगों पर जाता है जिसमे किडनी, दिल, दिमाग, गुर्दा इत्यादि होते हैं। तंत्रिका तंत्र हर हालात में इनको बचाने की कोशिश करता है।यही नर्वस सिस्टम आपकी हाथों और पैरों की नसों में सिकुड़न पैदा करता है जिससे उंगलियों में गरम खून जाना बंद हो जाता है। इसी वजह से उंगलियां शरीर के दूसरे अंगों से ज्यादा ठंडी महसूस होती हैं। अगर आपका नर्वस सिस्टम ऐसा नहीं करता तो आप के शरीर के आतंरिक अंग काम करना बंद कर देते और फिर हाइपोथरमिआ से आप की जान को खतरा बन सकता है।