पंजाब: रूपनगर में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 16 डिब्बे 

रूपनगर, 18 अप्रैल - पंजाब के रूपनगर में बीती रात मालगाड़ी के 16 डिब्बे पटरी से उतर गए। अंबाला के डीआरएम गुरिंदर मोहन सिंह ने बताया, "मालगाड़ी रात करीब 12:30 रोपड़ थर्मल प्लांट में कोयला उतारने के बाद अंबाला की तरफ रवाना हुई जिसके बाद गुरुद्वारा भट्ठा साहिब के पास रेलवे लाइन पर सांडों के झुंड आने से मालगाड़ी पलट गई। ट्रैक पर लगे बिजली के तारों और पानी के खंभों को नुकसान हुआ है इसके अलावा घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ है। 4 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें रद्द की गई हैं"

#पंजाब
#रूपनगर
#पटरी
#मालगाड़ी