6 कनाल जमीन के टुकड़े के पीछे चली गोली, दो की मौत
मल्लांवाला, 8 सितम्बर (सुरजन सिंह संधू, गुरदेव सिंह) - आज गांव फहितगढ़ सभरा में 6 कनाल जमीन के पीछे लड़ाई में गोली चल गई, जिसमें बलराज सिंह (23 वर्ष) पुत्र परगट सिंह व बलविंदर सिंह (60 वर्ष) पुत्र सुलख्खन सिंह की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि जसवंत सिंह, सुलख्खन सिंह व गुरजीत सिंह घायल हो गए।
#6 कनाल जमीन के टुकड़े के पीछे चली गोली
# दो की मौत