आप ने डॉ. अमनदीप कौर गोसल को शहरी निर्वाचन क्षेत्र का कोऑर्डिनेटर किया नियुक्त 

फिरोजपुर, 29 अप्रैल (कुलबीर सिंह सोढी) - ‘नशे के खिलाफ युद्ध मुहिम’ को सफल बनाने के लिए आम आदमी पार्टी ने राज्य में 117 हलकों के  कोऑर्डिनेटर नियुक्त किए हैं, ताकि युवाओं को नशे के बुरे माहौल से बाहर निकलने में मदद मिल सके। इसके बाद डॉ. अमनदीप कौर गोसल को फिरोजपुर ज़िले के फिरोजपुर शहरी हलके के कोऑर्डिनेटर जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने पार्टी का आभार व्यक्त किया और मिली जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा से निभाने का आश्वासन दिया।

#आप
# डॉ. अमनदीप कौर गोसल
# शहरी निर्वाचन क्षेत्र
# कोऑर्डिनेटर