मध्य प्रदेश चुनाव: 40 से ज्यादा वर्तमान विधायकों का टिकट काट सकती है बीजेपी

भोपाल, 29 अगस्त - मध्य प्रदेश में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होना है और बीजेपी जबर्दस्त सत्ताविरोधी लहर का सामना कर रही है। प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, नौकरियों में गड़बड़ी, आदिवासियों पर अत्याचार जैसे मुद्दों से जूझ रही बीजेपी किसी तरह चुनाव जीतने के लिए कई नए चेहरों को मैदान में उतारने की सोच रही है। चर्चा है कि बीजेपी 40 से ज्यादा वर्तमान विधायकों के टिकट काट सकती है।