ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड के कारण होते सड़क हादसे

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में एक ओवरलोड बस के गहरी खाई में गिरने से लगभग 35 लोगों की जान चली गई और कुछ गम्भीर घायल हो गए। यह बहुत ही दुखद और दिल दहलाने वाली दुर्घटना है। इससे पहले भी देश के कुछ राज्यों में ऐसी दुर्घनाएं हो चुकी है, लेकिन फिर भी पता नहीं सरकार, प्रशासन और आम लोग इन दुर्घटनाओं से वाले जानी नुकसान से सबक क्यों नहीं लेते हैं। खासतौर पर पहाड़ी इलाकों में तो ऐसी लापरवाही बहुत ही हानिकारक सिद्ध हो सकती है। गत वर्ष लगभग इन्हीं दिनों में किश्तवाड़ से जम्मू जा रही बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी और इसमें भी लगभग तीन दर्जन लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। सवाल तो यह है कि यह बस पहली बार तो इस रूट पर तो नहीं चली होगी। पहले भी इसमें क्षमता से अधिक यात्रियों को बिठाया गया होगा और यह पुलिस नाकों से भी ओवरलोड होकर निकली होगी, फिर क्यों नहीं इस ओवरलोड बस को रोका गया? क्यों नहीं सरकार बसों की चैकिंग के आदेश ट्रैफिक पुलिस को देती कि वह समय-समय पर बसों और अन्य वाहनों की चैकिंग करें कि कोई ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा। ओवरलोड और ओवरस्पीड हमेशा ही दुर्घटनाओं के कारण बनते हैं। एक बात और सड़कों की दयनीय हालत भी हादसों का कारण बनती है। अब इस दर्दनाक हादसे के बाद सरकार और प्रशासन इसकी जांच के आदेश देकर और इस हादसे के शिकार लोगों के ज़ख्मों पर मुआवज़े का मरहम लगा देगी। ऐसे ही हादसे हिमाचल प्रदेश और अन्य पहाड़ी इलाकों में हो चुके हैं। यहां भी ऐसे हादसों के कारण बहुत-से लोग जान गंवा चुके हैं। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के सड़क हादसों में जान गवाने वाले लोगों के वर्ष 2022 के आंकड़ों के अनुसार देश में लगभग 4 लाख से ऊपर सड़क दुर्घनाएं हुईं, इसमें लगभग 1 लाख से ऊपर की लोगों की मौत हुई और लगभग 4 लाख से अधिक घायल हुए थे। 
सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए आम लोगों को खुद भी जागरूक होना चाहिए। जैसे कि जिन लोगों को पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चलाने का अनुभव न हो वे वहां पर ड्राइविंग न करें और जिस गाड़ी कि जितनी क्षमता हो उसमें उतने ही यात्री बिठाए जाने चाहिएं। अगर कोई निजी वाहन चालक ठूंस-ठूंस कर यात्री बिठाने की कोशिश करें तो उसके वाहन में बैठने की भूल कदापि नहीं करनी चाहिए। अगर छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।
 

-मो. 90236-93142

#ओवरलोडिंग और ओवरस्पीड के कारण होते सड़क हादसे