विपक्ष का एक ही मकसद है- हंगामा, हंगामा और हंगामा - अनुराग ठाकुर

दिल्ली, 12 अगस्त - भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि विपक्ष का एक ही मकसद है- हंगामा, हंगामा और हंगामा। जनता ने एक एक उम्मीद के साथ सांसदों को भेजा था कि उनके विषयों को उठाएंगे। देश के मुद्दे उठाएंगे लेकिन विपक्ष केवल हंगामे तक सिमित हो गया। आयकर जैसा महत्वपूर्ण बिल आया। युवाओं से जुड़े इतने महत्वपूर्ण विषय आए लेकिन विपक्ष कहीं नज़र नहीं आया। विपक्ष केवल नारेबाजी करता नज़र आया।

#विपक्ष का एक ही मकसद है- हंगामा
# हंगामा और हंगामा - अनुराग ठाकुर