आज विपक्ष के लोगों ने लोकलाज को शर्मसार करने का काम किया :रविशंकर प्रसाद


नई दिल्ली, 20 अगस्त - भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने लोकसभा में हुए हंगामे पर कहा, " बहुत दुखदायक है वरिष्ठ सांसद इस तरह का व्यवहार करेंगे...आपको इस बिल से क्या परेशानी है इसलिए कि ये बिल केजरीवाल जैसे लोग जेल जाते हैं लेकिन इस्तीफा नहीं देते हैं उसका ये बिल उपाय कर रहा है। इस बिल पर इतना हंगामा, क्या बंगाल के लोग ज्यादा परेशान हैं? संसद लोकलाज से चलता है और आज विपक्ष के लोगों ने लोकलाज को शर्मसार करने का काम किया है। लेकिन जनता इसका जवाब देगी।"

#रविशंकर प्रसाद