मेहनत की कमाई

अपनी मेहनत की कमाई का सदुपयोग प्रत्येक मनुष्य को करना चाहिए। अपने खून-पसीने से अर्जित धन से अपने घर-परिवार, अपने बच्चों और अपने माता-पिता की आवश्यकताओं को पूर्ण करना चाहिए। साथ ही अपना इहलोक और परलोक सुधारने के लिए धन को देश, धर्म और समाज की भलाई के कार्यों में व्यय करना चाहिए यानी दान देना चाहिए। यदि मनुष्य ऐसा करे तो उससे बड़ा बड़भागी और कोई नहीं हो सकता।
प्राचीन समय की बात है, धर्मपुरी नगर के राजा सोमसेन शिकार खेलने के बाद अपने नगर की ओर लौट रहे थे कि जंगल में अपने सैनिकों से बिछुड़ गए। वे जंगल से अकेले ही अपने नगर की तरफ चल पड़े। रास्ते में चलते हुए उन्हें एक आदमी मिला जो बांसुरी बजाते हुए नगर की तरफ जा रहा था। दोनों साथ-साथ चलने लगे। बातों ही बातों में राजा ने उस व्यक्ति से पूछा- वह कौन है? वह क्या काम करता है? उसका कैसे गुजारा चलता है? आदि। उस आदमी ने कहा- ‘मैं एक लकड़हारा हूँ और लकड़ी काटने का काम करता हूँ। प्रतिदिन मैं चार रुपये कमाता हूँ। पहला रुपया कुएं में फेंक देता हूँ, दूसरे रुपये से कर्जा चुकाता हूँ, तीसरा रुपया उधार देता हूँ और चौथा रुपया मैं जमीन में गाड़ देता हूँ।’
लकड़हारा अपनी कहानी कह रहा था। राजा उससे इस बारे में पूछना ही चाहता था कि तभी सैनिक राजा को ढूंढते-ढूंढते वहां आ गए और फिर राजा उनके साथ चला गया। राजा ने दूसरे दिन अपने दरबार में सभी लोगों को उस लकड़हारे की बात बताई और पूछा- ‘वह लकड़हारा जो चार रुपये खर्च करता है, उन्हें कैसे और कहां खर्च करता है?’
इस बात का जवाब कोई भी व्यक्ति नहीं दे सका। राजा ने सिपाही को आदेश दिया- ‘जाओ और उस लकड़हारे को दरबार में मेरे सामने उपस्थित करो।’
सिपाही ने लाकर के राजा के सामने लकड़हारे को पेश कर दिया। राजा ने उसे बीते दिन के जवाब का खुलासा करने के लिए कहा- ‘उस लकड़हारे ने कहा कि पहला रुपया मैं कुएं में फेंकता हूँ। इसका अर्थ है कि मैं पहले रुपये से अपने परिवार का पालन करता हूँ। दूसरे रुपये से मैं कर्जा चुकाता हूँ यानी मेरे माता-पिता बूढ़े हैं, उनके इलाज और खर्चे को पूरा करता हूँ। उनका जो उपकार है वो कर्जा मेरे ऊपर है, उसको चुकाता हूँ। तीसरे रुपया मैं उधार देता हूँ, इसका मतलब ये है कि इस रुपये को मैं अपने बच्चों की शिक्षा आदि पर खर्चा करता हूँ ताकि जब में बूढ़ा हो जाऊं तो उधार दिया हुआ वह रुपया मेरे को काम आ सके। चौथा रुपया मैं जमीन में गाड़ देता हूँ, इसका मतलब हुआ कि चौथा रुपया मैं धर्म-ध्यान, दान-दक्षिणा और लोगों की सेवा में खर्चा करता हूँ। यह तब मेरे काम आएगा जब मैं इस दुनिया से विदा होऊंगा।’
यह कहानी हमें समझ रही है कि मनुष्य को अपने सभी दायित्वों को पूर्ण करने में सजग रहना चाहिए। अपने माता-पिता के प्रति अपनी जिम्मेदारी से बचना नहीं चाहिए। सारा दर्शन घूम-फिरकर पत्नी, बच्चों के साथ-साथ माता-पिता की देखभाल करने पर समाप्त होते हैं। इसलिए उनकी अनदेखी करने को ईश्वर का तिरस्कार करना कहा जाता है। मनुष्य समाज से बहुत कुछ लेता है। अत: उसे सामाजिक दायित्वों को निभाने में कदापि कोताही नहीं बरतनी चाहिए। (उर्वशी)

#मेहनत की कमाई