दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का किया निरीक्षण
नई दिल्ली, 24 अक्तूबर - दिल्ली के मंत्री आशीष सूद ने महावीर एन्क्लेव में छठ घाट का निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा, "जनकपूरी विधानसभा में और पूरे पश्चिमी दिल्ली में सेकेंडों घाट हैं जनकपूरी विधानसभा के 31 घाटों के लिए मुख्यमंत्री के निर्देश पर हमारी सरकार ने समय से पहले इन सभी घाटों पर निर्माण कार्य को पूरा किया। हमारी सरकार प्रतिबद्ध है इसलिए ये घाट सीएम के निर्देश पर समय पर तैयार किए जा रहे हैं ताकि छठ व्रतियों को परेशानी न हो। मैं सबका आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने सहयोग दिया है और सीएम रेखा गुप्ता की सरकार बनाने का आर्शीवाद दिया है हम मेहनत करके और पूरे ईमानदारी से छठी मईया की सेवा करके जनता को दिए वादों और आर्शीवाद के इस ऋृण से उत्तीर्ण होने का प्रयास करेंगे।

