नेपाल के सेंट्रल बैंक ने नए करेंसी नोट जारी किए
काठमांडू: नेपाल के सेंट्रल बैंक ने गुरुवार को 100 रुपए के नए करेंसी नोट जारी किए हैं। इस नोट पर नेपाल एक नया और बदला हुआ मैप दिखाया गया है। इस नक्शे में भारत के कालापानी, लिपुलेख और लिंपियाधुरा को नेपाल का क्षेत्र दिखा दिया गया है। काठमांडू के इस कदम से भारत और नेपाल के रिश्ते में तनाव आ सकता है। इस मुद्दे पर दोनों देशों में कई वर्षों से तनातनी देखी गई है। साल 2020 में इस मुद्दे पर दोनों देशों में तनाव हुआ था।
नोट पर नए नक्शे पर नेपाल के सेंट्रल बैंक (NRB) के प्रवक्ता ने कहा है कि मैप पहले से ही 100 रुपए के बैंक नोट में था। इसे सरकार के फैसले के हिसाब से बदला गया है। उन्होंने कहा कि 10, 50, 500 जैसे अलग-अलग वैल्यू के बैंक नोटों में से सिर्फ 100 के करेंसी नोट पर ही नेपाल का मैप है।
#नेपाल

