श्रम संहिताओं से 'बंधुआ मजदूरी को बढ़ावा मिलेगा, सरकार तत्काल वापस ले: कांग्रेस 


नयी दिल्ली, 27 नवंबर  कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही लागू चार श्रम संहिताओं को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए क्योंकि ये मजदूर विरोधी होने के साथ 'बंधुआ मजदूरी को बढ़ावा देने वाली हैं। पार्टी के 'असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष उदित राज ने कांग्रेस मुख्यालय 'इंदिरा भवन में संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि सरकार ने एक झटके में उन सभी कानूनों की ''हत्या कर दी, जो पहले से मजदूरों के हित में मौजूद थे।      उदित राज ने कहा, ''मोदी सरकार द्वारा लाई गई चार नई श्रम संहिताओं का विरोध करते है और इसके विरोध में पूरे देश में आंदोलन होगा। ये श्रम संहिताएं मजदूरों के अधिकारों को छीनती हैं, उनकी नौकरी की सुरक्षा खत्म करती हैं और ये सिर्फ कॉरपोरेट के हित में काम करती हैं।


 

#कांग्रेस