होशियारपुर:बस और कार की भयानक टक्कर, चार लोगों की मौत

हरियाणा, होशियारपुर, 10 जनवरी (बलजिंदर पाल सिंह, हरमेल सिंह खख) - आज सुबह खबर मिली है कि होशियारपुर-दसूहा रोड पर भूंगा के पास बस और कार के बीच हुए भयानक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के गांव झलेट के रहने वाले के तौर पर हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा सुबह 6 बजे अड्डा दोसड़का (धूत कलां) में हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग (I-20) HP 72 B 6869 पर गांव चलेट (हिमाचल प्रदेश) से श्री अमृतसर एयरपोर्ट जा रहे थे और जब कार ढोलवाहा की तरफ से अड्डा दोसड़का (चौराहा) पार करके टांडा रोड की तरफ जा रही थी, तो कोहरे के कारण कार को दसूहा से होशियारपुर जा रही पंजाब रोडवेज की बस PB 06BB 5365 ने टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह डैमेज हो गई और उसमें सवार 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत होशियारपुर अस्पताल भेजा गया। सड़क हादसे की खबर मिलते ही पुलिस पोस्ट भूंगा के इंचार्ज ASI गुरमीत सिंह पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। हादसे के कारणों का पता चल जाएगा।

#होशियारपुर