यूपी से राज्यसभा के लिए बीजेपी के सुरेंद्र नागर और संजय सेठ निर्विरोध निर्वाचित
लखनऊ,16 सितंबर - उत्तर प्रदेश की राज्यसभा की दो सीटों के लिए हुए चुनाव में बीजेपी के सुरेंद्र नागर और संजय सेठ निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं। दोनों को उनके निर्वाचन का सर्टिफिकेट आज शाम में सौंपा गया। बता दें कि संजय सेठ और सुरेंद्र नागर हाल ही में समाजवादी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं।
#यूपी
# राज्यसभा
#बीजेपी
# सुरेंद्र नागर
#संजय सेठ
#निर्विरोध
# निर्वाचित