तलवंडी भाई (फिरोज़पुर) के कैंसर पीड़ित की मौत के बाद कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव
तलवंडी भाई, 20 जून (कुलजिन्दर सिंह गिल) - तलवंडी भाई के एक कैंसर पीड़ित व्यक्ति की मौत के बाद उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय सेमनाले वाली का निवासी विपन कुमार कैंसर से पीड़ित था और बीते दिन उसे लुधियाना के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां आज सुबह उसकी मौत हो गई। अस्पताल द्वारा उसका कोरोना वायरस का सैंपल लेकर टेस्ट करवाया गया, तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। तलवंडी भाई के मेडिकल अधिकारी डॉ. जोधबीर सिंह द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।
#तलवंडी भाई (फिरोज़पुर)
# कैंसर पीड़ित
# मौत
#कोरोना रिपोर्ट
# पॉजिटिव