पंजाब सरकार ने विशेष बुनियादी विकास फंड के नाम पर लगाया नया टैक्स 

जलालाबाद, 07 अप्रैल - (करण चुचरा) - एक तरफ जहां पंजाब सरकार अपने अंतिम वर्ष को विकास के वर्ष के तौर पर मना रही है। वहीं पंजाब सरकार ने विशेष बुनियादी विकास फंड के नाम पर नया टैक्स भी जनता की जेब पर लगा दिया है। इस संबंधी पंजाब सरकार के वित्तीय विभाग द्वारा 5 अप्रैल 2021 को नया नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जिसके मुताबिक प्रति लीटर पेट्रोल और डीजल पर 25 पैसे उक्त टैक्स लगेगा और इसके साथ ही अचल संपत्ति की खरीद पर 25 पैसे प्रति 100 रुपए की दर के साथ विशेष टैक्स लगाया गया है।