पंजाब में 2022 की विधानसभा मतदान को लेकर तीसरे फ्रंट के लिए सरगर्मियां तेज

अमृतसर, 08 अप्रैल - (सुरिन्दर कोछड़) - पंजाब में 2022 की विधान सभा मतदान को लेकर तीसरे फ्रंट के लिए सरगर्मियां तेज हो गई हैं। अकाली दल डेमोक्रेटिक के नेता और पूर्व वित्त मंत्री परमिन्दर सिंह ढींडसा इस कोशिश में है कि अकाली दल टकसाली, आप और बसपा को साथ लेकर तीसरा फ्रंट बनाया जा सके। वहीं जय किसान रोड़ी ने साफ कर दिया है कि पंजाब में तीसरे फ्रंट की ज़रूरत है, परन्तु फैसला हाईकमांड ने लेना है। पंजाब को इसकी ज़रूरत है। परमिन्दर सिंह ढींडसा ने कहा कि आप के नेताओं के साथ बैठक हुई है, इससे साफ हो गया है कि अकाली दल टकसाली और आप में गठजोड़ हो सकता है। परमिन्दर ढींडसा ने कहा आप सबसे बड़ी पार्टी है। हम उसके पीछे चलेंगे, ढींडसा ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू के लिए भी हमारे दरवाज़े खुले हैं। ढींडसा ने कहा कि हमारी बसपा के साथ भी बातचीत चल रही है।