आढ़तियों द्वारा अपनी हड़ताल ली गई वापिस

लुधियाना, 10 अप्रैल - (रुपेश कुमार,परमिन्दर) - आढ़तियों द्वारा अपनी हड़ताल वापिस ली गई है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ बनी सहमति मुख्यमंत्री ने आढ़तियों की बकाया राशि के लिए 131 करोड़ रुपए जारी करने का ऐलान किया गया। बता दें कि आज से सरकारी खरीद शुरू हो गई है। 

#आढ़तियों
# हड़ताल
#वापिस