राजस्थान के जयपुर समेत विभिन्न इलाकों में बारिश


नई दिल्ली, 10 मई -पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से राजस्थान के विभिन्न इलाकों में बीते चौबीस घंटे में बारिश हुई। मौसम विभाग ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बादल छाये रहने और वर्षा होने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विज्ञान केंद्र, जयपुर के अनुसार बीते चौबीस घंटे में राज्य में विभिन्न जगहों पर बादल गरजने के साथ बारिश हुई। जबकि, पश्चिमी राजस्थान में एक दो जगह धूल भरी आंधी आई। इस दौरान सर्वाधिक तापमान चुरू में 43.9 डिग्री और बूंदी में 43.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।