कठुआ ज़िले में भारत की सीमा पर किसानों ने दलहन फसलों की खेती की शुरू
जम्मू-कश्मीर, 09 जुलाई - कठुआ ज़िले में भारत की सीमा पर बाड़ और अंतरराष्ट्रीय सीमा की जीरो लाइन के बीच की जमीन पर किसानों ने दलहन फसलों की खेती शुरू कर दी है। इस मौके कठुआ के डीसी राहुल पांडे ने कहा, "यह बहुत उपजाऊ जमीन है और इससे किसानों को फायदा होगा।"
#कठुआ
# भारत
# सीमा
#किसानों
#दलहन फसलों
# खेती
# शुरू