भारत बायोटेक की इंट्रानैसल कोविड वैक्सीन को मिली मंजूरी


नई दिल्ली, 25 नवंबर - भारत बायोटेक की इंट्रानैसल 'फाइव आर्म्स' कोविड बूस्टर खुराक को सीमित उपयोग के लिए मंजूरी मिल गई है। आज भारत के औषधि महानियंत्रक DCGI ने इस कोविड वैक्सीन को अपनी सहमति दे दी है। जानकारी के मुताबिक, कोरोना वैक्सीन की यह बूस्टर खुराक इजेंक्शन की जगह नाक के माध्यक से दी जाएगी। भारत बायोटेक का दावा है कि यह नेजल डोज अब तक इस्तेमाल की जा रहीं कोरोना वैक्सीन से अलग और ज्यादा प्रभावी है।