संविधान में सबको बराबरी का हक है और देश संविधान के हिसाब से चलता है - तेजस्वी यादव
पटना, 02 फरवरी - बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदेव बाबू का नारा है 100 में 90 शोषित हैं और 90 भाग हमारा है और आज उनकी जयंती पर इसे ही दोहराया गया है। इसमें सामाजिक न्याय की बात की गई है, संविधान में सबको बराबरी का हक है और देश संविधान के हिसाब से चलता है।
#संविधान
#हक
#देश संविधान
#हिसाब
#तेजस्वी यादव