आप किसी को एक मजाक के लिए जेल में नहीं डाल सकते - शशि थरूर
नई दिल्ली, 23 फरवरी - कांग्रेस MP शशि थरूर ने कहा कि यह चौकाने वाला है, किसी को एक मजाक के लिए आप जेल में नहीं डाल सकते हैं। हमारे पास ऐसा कोई कानून नहीं जिसमें आप PM पर चुटकुले नहीं कह सकते हैं, ऐसे में असम पुलिस द्वारा यह करना अपमानजनक है। मैं सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया करता हूं कि पवन जी को तुरंत बेल मिल गई।