INS Delhi आसियान देशों में तैनाती के लिए पहुंचा मलेशिया
नई दिल्ली, 29 मई - स्वदेश में निर्मित भारतीय नौसैन्य पोत 'आईएनएस दिल्ली आसियान देशों में नौसेना के पूर्वी बेड़े की तैनाती के तहत सोमवार को मलेशिया पहुंच गया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। आईएनएस दिल्ली 163.2 मीटर लंबा है और यह भारतीय नौसेना की निर्देशित-मिसाइल विध्वंसक श्रेणी का प्रमुख पोत है।
#INS Delhi आसियान देशों में तैनाती के लिए पहुंचा मलेशिया