छत्तीसगढ़ में सांसद को बनाया प्रत्याशी
नई दिल्ली, 17 अगस्त - 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने भूपेश बघेल के नेतृत्व में 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज रमन सिंह सरकार को उखाड़ दिया था। उसके बाद से ही भाजपा इस राज्यों को फिर से जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रही है। इसके लिए पार्टी ने आज 21 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में पार्टी ने अपने सांसद विजय बघेल को भी प्रत्याशी बनाया है।