जितना उत्साह और खुशी कल थी, सरकार ने उसपर पानी फेर दिया- हरसिमरत कौर बादल

नई दिल्ली, 20 सितंबर - शिरोमणि अकाली दल की सांसद हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि जितना उत्साह और खुशी कल थी, सरकार ने उसपर पानी फेर दिया। जनगणना के बाद परिसीमन होकर इस बिल को लागू किया जाएगा। अगले 5-6 साल तक ये लागू होने वाला नहीं है। जब आप(केंद्र सरकार) इसे लागू ही नहीं कर रहे तो आप इस बिल को लेकर क्यों आए।