मूसेवाला हत्याकांड मामले में 24 आरोपियों की वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई पेशी
मानसा, 20 सितंबर (बलविंदर सिंह धालीवाल)- दिवंगत गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता लॉरेंस बिश्नोई सहित 24 आरोपी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जिला सेशन जज की अदालत में पेश हुए, जबकि जग्गू भगवानपुरिया की किसी भी रूप में पेशी नहीं हुई। कोर्ट ने अगली पेशी 5 अक्टूबर तय की है। बता दें कि जब तक सभी आरोपी अलग-अलग पेश नहीं होंगे तब तक मामले में आरोप तय नहीं किया जा सकता है। आज पेशी में मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह सिद्धू भी विशेष रूप से उपस्थित थे।