एशियाई खेल: श्रीहरि नटराज पदक से चूके, पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक फाइनल में छठे स्थान पर रहे

हांगझू (चीन), 24 सितंबर - भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज 19वें एशियाई खेलों में पुरुषों की 100 मीटर बैकस्ट्रोक में पदक जीतने का मौका चूक गए। रविवार को फाइनल में वह छठे स्थान पर रहे। दूसरे स्थान से दौड़ शुरू करते हुए नटराज ने 0.60 के प्रतिक्रिया समय के साथ 54.48 का समय दर्ज किया।